संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए चौकी पूंडरी पुलिस द्वारा दुकान से लोहा सामान चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फतेहपुर निवासी दिनेश कुमार की शिकायत अनुसार 26 मई की रात अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान से छत के रास्ते से लोहा का सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच चौकी पूंडरी पुलिस के एएसआई नरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी पूंडरी के रूप में हुई। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय से आरोपी का व्यापक पुछताछ सहित चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply