कैथल, 04 अगस्त:- गुहला में दरगाह पर बेअदबी मामले की जांच थाना गुहला पुलिस के एसआई सुभाष चंद द्वारा करते हुए आरोपी गुहला निवासी सुरेंद्र गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया। मनीष निवासी गुहला की शिकायत अनुसार उनके गांव में बाबा नौ बहार पीर की दरगाह है। कई साल पुरानी दरगाह होने के कारण लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां हर साल जून महीने में मेला लगता है। गांव के ही कुछ शरारती लोगों ने दरबार पर सुरेंद्र गिरी को सेवादार लगाया हुआ है। तीन जून को सुरेंद्र गिरी ने शरारती लोगों के कहने पर दरगाह के ऊपर बैठकर दरगाह की बेअदबी की थी। उस समय किसी ने फोन में वीडियो बना ली थी। बाद में वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
Leave a Reply