यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल की अध्यक्षता में जिले के सभी लिपिक 30 वें दिन भी में हड़ताल पर रहे जहाँ क्रमिक भूख हड़ताल ने आज 13 वें दिन में प्रवेश किया । वहीं क्रमिक अनशन पे टिंकू रंगा, नरेश कुमार, गीताराम गोलन, संजीव रोहिला व रामेहर जांगडा भूख हड़ताल पर रहे । सभी लिपिक यूनियन के प्रदेश पदाधिकारियों के आदेशानुसार यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल के नेतृत्व में थाली बजाते हुए धरना स्थल से भाजपा के जिला कार्यालय कपिल कमल पहुंचे और गेट पर खड़े होकर थालियाँ और ढोल बजाकर सरकार को चेताने और जगाने का काम किया । उसके बाद सभी लिपिक थालियाँ बजाते हुए धरना स्थल पे वापिस पहुँचे । यूनियन के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति ने बताया कि लिपक वर्ग बेहद शांतिपूर्ण ढंग से धरना स्थल से सचिवालय के बाहरी रोड़ से होते हुए भाजपा जिला कार्यालय कपिल से होता हुआ वापिस धरना स्थल पे पहुंचा । उन्होंने बताया कि काफिले को बाहरी रोड़ से चलकर कोर्ट गेट से होते हुए धरना स्थल पर आना था परन्तु यूनियन के पदाधिकारियों ने मौके पे फैंसला लिया कि कोर्ट का कार्य बाधित न हो इसलिए काफिले को कोर्ट गेट से नहीं लेकर जाया जाएगा । अतः काफिले को भाजपा कार्यालय तक ले जाने का निर्णय लिया गया । लिपिकों ने पूरे शांति पूर्वक तरीके से मार्च निकाला और सरकार को अतिशिघ्र उनकी मांग मानने की अपील की ताकि आम जनता को कोई परेशानी न हो । मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसी कड़ी में कल 4 अगस्त को 11 बजे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पे मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा ।यूनियन की महिला जिला प्रधान प्रगति ने बताया कि सरकार ने रजिस्ट्री पोर्टल से लिपिक का लॉगिन खत्म किया है इसका असर उनके आंदोलन पे नहीं पड़ेगा क्योंकि अभी जो कार्य किया जा रहा है ये टोकन तो हमारे लिपिक साथियों द्वारा हड़ताल पे जाने से पहले ही दिए गए हैं आगे इसका कार्य कैसे चलेगा ये समय बताएगा क्योंकि लिपिक साथियों द्वारा रोजाना प्रदेश में जो हजारों रजिस्ट्रीयां की जाती थी वो बिना लिपिकों के सिमट कर कुछ सो की संख्या में रह गई है । यूनियन के प्रदेश महासचिव करणसिंह मोगा ने कहा कि उन्हें अभी तक सरकार की तरफ से चौथी वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया है परन्तु उनकी लगभग सभी कर्मचारी यूनियन से बात हो चुकी है और सभी यूनियन पदाधिकारियों ने उन्हें भरोषा दिला दिया है कि वे लिपिकों के एक बुलावे पर ही हड़ताल पे सहयोग करने व इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलने हेतु आ जाएंगे । मंच का संचालन जसबीर शर्मा ने किया इस मौके परजगदीश फौजी, सुरेश कौशिक, करणसिंह मोगा, अनिल दीक्षित, रविन्द्र, सुरेन्द्र कुमार, विजय सुनेजा, खुशीराम, मोहित डोलिया, सरीता, रीतू दीक्षित, अनिता, मनीषा, संतोष व सरोज सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे ।
Leave a Reply