थानों में सभी मूलभूत जरुरत के समान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के एसपी ने दिए निर्देश

September 5, 2023 52 0 0


कैथल, 05 सितंबर (अजय धानियां) मंगलवार को दोपहर बाद पुलिस लाइन कैथल में पुलिस वैल्फेयर मीटिंग का आयोजन किया गया। वैल्फेयर मीटिंग की अध्यक्षता के दौरान एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि पुलिस कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा। पुलिस वैल्फेयर मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी तथा सीआईए प्रभारियों से कहा कि उनकी विभागीय दिक्कतों को बगैर किसी भी देरी के तत्काल समाधान किया जाएगा। बैठक दौरान निर्णय लिया गया कि जिला के सभी थाना-चौकी के वाशरुम तथा किचन में समुचित साफ सफाई कायम रखने के लिए जरुरत अनुसार रिपेयरिंग करवाई जाए, जिनको समय-समय पर चैक किया जाएगा। सभी थाना प्रबंधकों से पुलिस वैल्फेयर मीटिंग दौरान उनकी फर्नीचर, लाइट, साफ पानी के लिए आरओ, फ्रिज, वाटर कूलर, इनवर्टर तथा अन्य मूलभूत जरूरतों बारे जानकारी प्राप्त करके एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा सभी को जरुरत अनुसार सामान को तत्काल उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गये।बैठक के दौरान एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा इससे पूर्व 20 मार्च को संपन्न हुई वैल्फेयर मीटिंग में पुलिस कर्मचारियों द्वारा विभाग कल्याणार्थ उठाए गए बिंदुओं बारे चर्चा करके दिक्कतों के दूर होने बारे हुई कार्यो की प्रगती रिपोर्ट की जानकारी हासिल की गई। जिसके दौरान लगभग सभी दिक्कतों बारे ठोस कदम उठाकर समस्याओं का निवारण किए जाने पर एसपी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। तदोपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना-चौकी से आए कर्मचारियों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से उनकी विभाग के संबंधित दिक्कतों बारे बारी-बारी से विस्तृत जानकारी हासिल करके अधिकांश शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। पुलिस वैल्फेयर मीटिंग में डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह, डीएसपी गुहला सुनील कुमार, डीएसपी एईसी ललित कुमार, डीएसपी अमित कुमार, पुलिस कल्याण निरीक्षक लेडी इंस्पेक्टर गीता, पुलिस लाइन प्रबंधक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह, टी एसआई सतपाल, हेड क्लर्क इंस्पेक्टर भरत, कार्यालय पुलिस अधीक्षक की लेखाशाखा इंचार्ज सबइंस्पेक्टर बालकिशन तथा सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व  कार्यालय पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाईन के कर्मचारी तथा अधिकारी शामिल हुए।

 

 

 


Categories: ambala, chandigarh, kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!