जानकारी देते हुए जिला वूशु संघ कैथल के सचिव दीपक कुमार लोट ने बताया कि कैथल की खिलाड़ी सवेरा ने पटियाला साई में 28 फरवरी से 1मार्च को आयोजित हुई दो दिवसीय तीसरी ऑल इण्डिया इंटर साई वूशु प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में चंगक्वान इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सवेरा के प्रशिक्षक श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी और प्रशिक्षिका प्रीती ने भी खिलाड़ी को बधाई दी। जिला वूशु संघ के प्रधान प्रयाग राज बालू, सचिव दीपक कुमार लोट और कैथल सरकारी वूशु कोच रीता रानी ने भी खिलाड़ी को बधाई दी। सचिव दीपक कुमार लोट ने बताया कि सवेरा का चयन ऑल इण्डिया वुमन वूशु लीग प्रतियोगिता जो कि जम्मू में 27 से 31 मार्च के लिए भी हो गया है। सभी प्रशिक्षकों ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply