कैथल, 04 अगस्त:-अवैध शराब तस्करों की धरपकड के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत थाना ढांड पुलिस द्वारा एक आरोपी को 35.25 बोतल हथकढी शराब सहित काबु कर लिया गया। थाना ढांड पुलिस के एचसी शिव कुमार की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत संगरौली निवासी नुरदीन के मकान पर दबिश दी गई। दबिश दौरान संदिग्ध नुरदीन को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कैनी से 35.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना ढांड में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply