कैथल, 29 नवंबर। डीसी प्रीति ने लघु सचिवालय के द्वितीय तल स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। लघु सचिवालय में आने वाले आमजन की शिकायतों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और उनका समाधान करवाने का प्रयास करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। पब्लिक डिलिंग वाले विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी निर्धारित सीटों पर बैठना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में फाइलिंग समुचित तरीके से रखी जाए।
डीसी ने सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग, निर्वाचन कार्यालय, उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय, कंट्रोल रूम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जिला राजस्व विभाग, जिला रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि लघु सचिवालय में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करें। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में स्थित सभी शौचालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखी जाए। यदि कहीं मुरम्मत आदि की आवश्यकता है तो उन्हें तुरंत करवाया जाए।
Leave a Reply