ट्रैफिक प्रभारी ने दुसेरपुर गांव में शारदा स्कूल के बच्चों को किया ट्रैफिक रुल्स के प्रति जागरूक

July 28, 2023 49 0 0


कैथल 28 जुलाई, सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चला कर आमजन को ट्रैफिक रुल्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार थाना यातायात प्रभारी एसआई रमेश कुमार की टीम द्वारा दुसेरपुर गांव में शारदा स्कूल में जाकर स्कूली बच्चों को किया ट्रैफिक रुल्स पर लेक्चर दिया गया। एसआई रमेश कुमार ने बताया कि लाखों लोग अपनी जिंदगी को हर वर्ष सड़क दुर्घटना में गंवा देते है जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना। किसी को भी 18 वर्ष का होने से पहले व्हीकल नही चलाना चाहिए। इससे खुद व दूसरों की जान खतरे में आती है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में बच्चे काफी अहम भूमिका निभा सकते है। बच्चों को चाहिए कि जब भी उनके माता पिता टू-व्हीलर पर जाए तो उन्हे हेलमेट व फोर-व्हीलर पर जाए तो सीट बेल्ट पहने को बोले। इससे उनके माता पिता को एक अच्छा संदेश जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक सिग्नल, रेड लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग, डिप्पर की प्रयोग करने हेतु बने सिग्नलों को दिखाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल स्टाफ को बताया गया कि सप्ताह में कम से कम एक क्लास यातायात के नियमों बारे जरुर लगाए ताकि बच्चों में यातायात के रुल्स के प्रति जागरुकता बनी रहे। इस दौरान एसएचओ ने बताया कि कभी भी नशे की हालत में, ओवर स्पीड में, गलत लाइन में, गलत दिशा में वाहन न चलाए। आज के बच्चे कल का भविष्य है। अगर बच्चे बचपन से ही ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक होंगे तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने को मिलेगी। ट्रैफिक नियमों के सक्रिय हमें ट्रैफिक रूल्स की पालना करनी चाहिए।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!