कैथल 27 अप्रैल, दिन प्रतिदिन बढ़ रहे वाहन दुर्घटनाओं के मामलों को लेकर जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क हादसों को कम करने के लिए प्रत्येक वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान चलाया है। वीरवार को इस अभियान के तहत एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार ट्रैफिक एसएचओ एसआई मुख्तयार सिंह की अगुवाई में वाहनों पर आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाई। इस मौके पर यातायात प्रभारी ने कहा कि प्राय देखने में आता है कि रात के समय अगर कोई व्हीकल बीच रास्ते या साइड में खडा है तो दूसरे आने वाले व्हीकल को नजर नहीं आता जिसके कारण दुर्घटना होती है तथा जानमाल का नुकसान होता है। उन्होने कहा कि सबसे पहले तो हमें यही ध्यान रखना चाहिए कि बीच रास्ते में कोई भी छोटा बडा व्हीकल खडा न करे। अगर किसी मजबूरी बस व्हीकल सडक पर खडा भी करना पड जाए तो ध्यान रखे अपने व्हीकल पर रिफ्लेक्टर टेप जरुर लगी हो। एसएचओ ने कहा कि टेप लगाने के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को रात के समय सड़कों पर बचाव के तरीके भी बताए गए। इस मुहिम के तहत आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा 300 छोटे बडे वाहन व साइकिल रेहड़ी, ट्रैक्टर ट्राली आदि पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई जो यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी ताकि रात के समय होने वाले सड़क हादसों को कम किया जा सके। एसएचओ ने कहा कि जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि सभी अपने व्हीकलों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
Leave a Reply