कैथल, 07 सितंबर ( ) टेंडर के लिए फर्जी कागजात देने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एसआई बिलाशा राम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कृष्ण लाल तथा गुरमेल सिंह दोनों निवासी चीका को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति उपभोक्ता विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार की शिकायत अनुसार विभाग की तरफ से फरवरी 2023 में सामान लोडिंग और लेबर के कार्य को लेकर टेंडर आमंत्रित किए थे। टेंडर देने को लेकर विभाग की तरफ से मापदंड तय किए हुए थे। हरियाणा कॉपरेटिव एमएलसी सोसाइटी चीका के प्रधान कृष्ण लाल और सदस्य गुरमेल ने भी अपनी फर्म से ऑनलाइन टेंडर भर दिए थे। उन्होंने बैंक लिमिट के 35 लाख रुपए और 15 लाख रुपए के कागजात ऑनलाइन जमा करवा दिए थे। विभाग की तरफ से आवेदनों की जांच की गई तो दोनों बैंक के कागजात फर्जी पाए गए थे। जो कागज 15 लाख रुपए का दिया था वह मात्र 5 लाख रुपए की लिमिट का ही था। ऐसा करके आरोपियों ने विभाग से ठगी करने का कार्य किया है। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply