कैथल, 12 जून ( )राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 दिन का ग्रीष्मकालीन टाबर उत्सव 2023 का आयोजन चल रहा है। इस शिविर में विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प, क्ले मॉडलिंग में हरियाणवी संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्राचार्य नरेश मेहता ने बताया कि शिविर टाबर उत्सव सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चल रहा है। यह उत्सव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, महानिदेशक अमित अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह के मार्ग दर्शन में ह्दय प्रकाश कौशल, कलायत एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) पूनम अहलावत की देखरेख में किया जा रहा है। इस 30 दिवसीय शिविर का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना तथा राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण, प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ लर्निंग बाय डूईंग का प्रशिक्षण देना है। इस टाबर शिविर में भाग लेकर विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भाग लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्तिशिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण विशाल, रवि सचदेवा की देखरेख में दिया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा मूर्तिकला में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी व अन्य सामग्री आदि से लघु मूर्ति शिल्पों को बनाकर रंगों से हुनर भी सिखाया जा रहा है। विद्यार्थियों को प्रतिदिन रिफ्रेशमेंट भी दी जा रही है। शिविर में किसी भी आयु वर्ग के कोई भी विद्यार्थी एक महीने के लिए नि:शुल्क भाग ले सकते हैं।
Leave a Reply