जेजेपी संगठन में विस्तार, 90 युवा हलका अध्यक्ष घोषित

August 11, 2023 94 0 0


कैथल (अजय धानियां)  जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुनील राणा रोड़, प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद युवा प्रकोष्ठ में 90 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।जेजेपी युवा प्रकोष्ठ में अम्बाला कैंट में गौरव कुमार, अम्बाला सिटी में दलबीर सोंटा, मुलाना में राहुल सैनी, नारायणगढ़ में निशांत गिल, भिवानी में राजेश ग्रेवाल, लोहारू में कृष्ण कुमार, तोशाम में सोमबीर श्योराण, बवानीखेड़ा में सलेंद्र सेठी, दादरी में गौरव चौबरला, बाढड़ा में रमन कुमार, फरिदाबाद में अरुण शर्मा, पृथला में प्रकाशवीर चौधरी, फरिदाबाद एनआईटी में राजीव सैन, बड़खल में उदित चावला, बल्लबगढ़ में बृजेश कुमार, तिंगाव में जगेश अधाना, फतेहाबाद में कुलदीप सिंह, टोहाना में जगजीत सिंह और रतिया में अमरजीत कमाना को युवा हलका अध्यक्ष बनाया है।गुरुग्राम में अनीष त्यागी, पटौदी में नवीन जून, बादशाहपुर में जोन सिंह, सोहना में दीपक अलीपुर, हिसार में गौरव सैनी, उकलाना में नरेश पूनिया, बरवाला में धोलू गोदारा, नारनौंद में संदीप लोहान, आदमपुर में विक्रम सहारण, हांसी में मोहित मलिक, नलवा में अमित पिलानिया, झज्जर में नसीब भारतीय, बहादुरगढ़ में अमित दलाल, बादली में प्रदीप गुलिया, बेरी में राजेश, जुलाना में टिंकू नम्बरदार, सफीदों में वीरेन्द्र शेखों, जींद में विकास जांगड़ा, उचाना में सुनील अलेवा और नरवाना में राजेन्द्र नैन युवा हलका अध्यक्ष होंगे।कैथल में संदीप धारीवाल, गुहला में हरपाल सिंह, कलायत में मनप्रीत सिंह, पुण्डरी में विक्रम मयोली, करनाल में प्रशांत मुरारे, नीलोखेड़ी में अशोक कैनवाल, इंद्री में कुलदीप मंडाण, घरौंडा में मंजीत राणा, असंध में राहुल बताण, थानेसर में रिक्की नन्दा, लाडवा में साहिल, शाहबाद में कंवरपाल काला, पिहोवा में सतीश सरपंच, महेंद्रगढ़ में जोनी तंवर, अटेली में महिपाल नम्बरदार, नारनौल में दीपक यादव, नांगल चौधरी में बजरंग गुर्जर, नूंह में जावेद, फिरोजपुर झिरका में इकबाल, पुन्हाना में साहिद, पलवल में महेश डागर, हथीन में नाजीम खान और होडल में नीरज को युवा हलका अध्यक्ष बनाया है।पंचकूला में अवतार गुर्जर, कालका में शुभम पाण्डेय, पानीपत शहर में हिमांशु वर्मा, पानीपत ग्रामीण में सोमपाल मलिक, इसराना में गुरप्रीत सिंह, समालखा में विजेन्द्र कुमार, रेवाड़ी में सन्नी यादव, बावल में साहिल कटारिया, कोसली में यादवेंद्र यादव, रोहतक में धर्मेंद्र सैनी, गढ़ी सांपला किलोई में सोनू कसरैटी, कलानौर में अरुण शर्मा, महम में दीपक पहलवान, सिरसा में विक्रम सिंह, कालांवाली में बलकरण सिंह, डबवाली में संदीप बिडासरा, ऐलनाबाद में राजबीर रोड, रानिया में सुखदेव, सोनीपत में अमित चौपड़ा, बरोदा में दीपक नरवाल, राई में सुनील पूर्व सरपंच, गोहाना में अमरजीत, गन्नौर में अश्वनी मोर, खरखौदा में संजय कुमार, यमुनानगर में आशिष तजाकपुर, सढौरा में अमित कुमार, जगाधरी में आशु पंडित और रादौर में साहिल नरवाल युवा हलका अध्यक्ष होंगे।

 


Categories: किसान, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!