कैथल, 2 अगस्त ( ) जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गरीब पात्र परिवारों को मास जुलाई, 2023 के लिए सरसों तेल की एलोकेशन जारी की गई थी। एलोकेशन देरी से होने के कारण सरसों तेल की आपूर्ति डिपो स्थलों पर नहीं हो सकी, जिस कारण मास जुलाई 2023 में पात्र परिवारों को सरसों तेल का वितरण नहीं किया जा सका। अब हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि मास अगस्त में जुलाई व अगस्त 2023 का सरसों तेल डिपो धारकों के माध्यम से वितरित करवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला कैथल मे मास जुलाई, 2023 में वंचित रहे पात्र लाभार्थियों को मास अगस्त, 2023 के साथ मास जुलाई, 2023 का तेल भी वितरण होगा, ताकि लाभार्थी दोनों मास का सरसों तेल एक साथ प्राप्त कर सके। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मास जुलाई व अगस्त, 2023 का तेल प्राप्त करते समय कार्ड धारकों को दो बार अंगूठा लगाना होगा । यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण से संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी निरीक्षक, उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक, कैथल या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 व 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।
Leave a Reply