कौल गांव के खेतों में बने पोल्ट्री फार्म से जीरी चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एएसआई सतपाल की टीम द्वारा करते हुए दो आरोपी सादिक तथा इरफान दोनों निवासी शाहपुर जिला सहारनपुर युपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। कौल गांव के रहने वाले रोबिन सिंह की शिकायत अनुसार उसका कौल कारसा रोड पर पोल्ट्री फार्म है। उसने 8 नवंबर को दिन के समय साढ़े तीन एकड़ की 60 क्विंटल जीरी झाड कर दो ट्रालियों में भरकर दोनो ट्राली पोल्ट्री फार्म में खडी कर दी थी। अगर दिन जब उसने अपने पोल्ट्री फार्म में जाकर देखा तो उसकी जीरी चोरी हो चुकी थी। जो 8/9 नवंबर की रात्री को अज्ञात चोर उसकी जीरी को चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में पहले ही दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जा चुकी है। आरोपी सादिक व इरफान पहले किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद थे, जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। दोनो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजात कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply