जिला सचिवालय के सभागार में किया गया अपराध गोष्ठी का आयोजन

March 20, 2023 49 0 0


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने सोमवार की दोपहर को जिला सचिवालय के सभागार में सभी प्रर्यवेक्षण अधिकारियों, सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व जिला की अन्य सभी यूनिट इन्चार्जों व डीपीओ कार्यालय की सभी शाखा इंचार्जों की क्राइम मीटिंग ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को अपडेट रखें।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य अपना काम अच्छे से करते हुए अपराधी को पकड़ कर जनता को सुरक्षित माहौल देना है। चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा गश्त की जाए।  पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी करे। चिंहित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं। महिला विरुद्ध अपराध सहित अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करें। अवैध शराब, नशा व अवैध असला तस्करों पर पैनी नजर रखते हुए ठोस कार्रवाई अमल में लाए। एसपी ने सभी को आदेश दिए कि थाना चौकी में आने वाले परिवादियों से मधुर व्यवहार करते हुए उनकी परिवाद पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलवाने का काम करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की ज्यादा से ज्यादा हिस्ट्रीशीट खोले ताकि आते-जाते पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख सके तथा समाज में पता चले की अपराध करने वालों पर किस प्रकार से नजर रखी जाती है। दो गुटों के मध्य पुरानी किसी रंजिश के कारण चल रहे विवादों को शांति समिति की सहायता से निपटाया जाए। एसपी ने सुझाया कि गांव में नवनिर्वाचित पंचों व सरपंचों तथा आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए उनका सहयोग लेकर नशा तस्करों, अवैध असला तस्करों व अन्य गैरकानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके नेटवर्क को कुचलने का काम करते हुए सख्ती से निपटें। उन्होने कहा कि सभी प्रयवेक्षण अधिकारी, एसएचओ व अन्य कर्मचारी समय-समय पर अपने स्तर पर ट्रैफिक नियम जागरुकता,नशे से बचने हेतु जागरूकता व साइबर अपराधों से बचने के जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को सचेत सावधान व बचने के उपायों बारे जागरुक करे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उद्धघोसित अपराधियों, बेल जंपर को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला कर पी.ओ., बेलजंपर पकडना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित करें। भ्रष्टाचार में लिप्त व काम में ढिलाई किसी भी सुरत में बर्दाश्त नही की जाएगी।  प्रवक्ता ने बताया कि चोर ट्रांसफार्मर, पशु चोरी व एटीएम उखाडने वाली वारदातों को अंजाम देने वाले चोरो के निपटने के लिए एसपी द्वारा एक बेहतरीन प्लान तैयार किया गया। एसपी ने कहा कि अच्छा काम करने वालों को प्रंश्सा पत्र दिए जाएंगे तथा काम में अनिमियता भरतने वाले कर्मचारी विभागीय कार्रवाई भूगतने के लिए तैयार रहे। प्रवक्ता ने बताया कि मिटिंग में डीएसपी गुहला सुनील कुमार, डीएसपी एईसी विवेक चौधरी, डीएसपी कैथल रविंद्र सांगवान व डीएसपी कलायत सज्जन कुमार,पुलिस कल्याण निरिक्षक इंस्पेक्टर राजफूल सिंह, पुलिस लाईन प्रबंधक सबइंस्पेक्टर राम सिंह,एसपी प्रवाचक रमेशचंद, ओएचसी राजेश कुमार व सभी थाना प्रबंधक, चौंकी इंचार्ज व अन्य युनिट इंचार्ज सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक व पुलिस लाईन के कर्मचारी तथा अधिकारी शामिल हुए।

बाक्सः-  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध गोष्ठी से पहले मिटिंग में मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों की वैल्फेयर मिटिंग ली गई। इससे पहले वाली वैल्फेयर मिटिंग में पुलिस कर्मचारियों द्वारा विभाग कल्याणार्थ उठाए गए बिंदुओं बारे चर्चा करके दिक्कतों के दूर होने बारे कार्यो की प्रगती रिपोर्ट की जानकारी हासिल की गई। जिसके दौरान लगभग सभी दिक्कतों बारे ठोस कदम उठाकर समस्याओं का निवारण किए जाने पर एसपी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। वैल्फेयर मिटिंग में मौजूद सभी कर्मचारियों को अपने अपने थाना/चौकियों/यूनिटो आदि की दुरुस्त साफ सफाई रखने के आदेश दिए गए। सभी थाना प्रबंधकों से पुलिस वैल्फेयर मिटिंग दौरान उनकी फर्नीचर, लाईट, साफ पानी के लिए आरओ, फ्रिज, वाटर कुलर, इंवर्टर तथा अन्य मूलभूत जरुरतों बारे जानकारी प्राप्त करके एसपी द्वारा सभी को जरुरत अनुसार सामान को तत्काल उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए। इस मौके पर एसपी ने कहा कि कोई भी कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!