पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस कैथल से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 18 फरवरी को समय सुबह 11.00 बजे नई पुलिस लाइन पानीपत में एसपी पानीपत द्वारा गठित कमेटी की अध्यक्षता में नाकारा हो चुके सामान की नीलामी होगी। इस नीलामी के दौरान नीलामी प्रक्रिया से जुड़े संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। पुलिस विभाग द्वारा नीलाम किए जाने वाले सामान में फायर सिलेंडर-30, अलमारी लोहा-15, टंकी प्लास्टिक-13, पर्दे खिडकी व दरवाजा-544, कुर्सी लोहा-48, कूलर लोहा-30, लकडी मेज-8, पेपर रैक लोहा-5, घास काटने वाली मशीन-5, दरी फर्शी-22, छत पंखा-12, गद्दा बेड-100, बॉडी प्रोटेक्टर-132, तख्त लकडी-262, दीवार घड़ी-30, बैटरी 3 सैली-99, आईस बाक्स-3, कुर्सी केन-47, कूलर स्टैंड-20, टैपरीकोडर-3, आग बुझाने वाली बाल्टी-39, शिकायत पेटी-15, मेज प्लास्टिक-2, कुर्सी प्लास्टिक-186, ओफिस टेबल-14, विजिटर चेयर-37, कुर्सी घूमने वाली-4, रूम हीटर-13, घुट हथकडी-175, ट्रैफिक कोण-174, ट्रैफिक जैकेट-100, क्रास बैल्ट ट्रैफिक-379, अलमारी लकडी-3 शामिल है। नीलामी की शर्ते कमेटी द्वारा मौके पर बता दी जाएगी, इच्छुक व्यक्ति समय पर पुलिस लाइन पानीपत में पहुंच कर नीलामी में हिस्सा ले सकता है।
Leave a Reply