कैथल, 26 जून, डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में लागू किए गए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से कैथल जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत 4535 वृद्धजनों व 72 दिव्यांगजनों की घर बैठे बिठाए स्वत: ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनी है। प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर नजर आने लगा है।
डीसी जगदीश शर्मा ने बताया वृद्धावस्था पेंशन व दिव्यांग पेंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोडऩे के बाद अब बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में जब से सरकार की यह फ्लैगशिप योजना शुरू हुई है, तब से आयु व आय के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले बुजुर्गों की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अब वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांगजनों की दिव्यांग पेंशन ऑटो मोड में बन रही है। अब किसी भी बुजुर्ग व दिव्यांगजन को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता व दिव्यांग पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला कैथल में 4535 पात्र बुजुर्गों व 72 दिव्यांगजनों की पेंशन पीपीपी के माध्यम से बन चुकी है। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा कैथल जिला के बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 2750 रुपए की राशि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन व दिव्यांग पेंशन के रूप में उनके खातों में भेजी जा रही हैं।
Leave a Reply