जिला कैथल पुलिस में तैनात 5 पुलिस कर्मचारी हुए हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत सभी पुलिस कर्मचारी पुलिस विभाग मे सिपाही के पद से हुये थे भर्ती सभी कर्मचारियों ने बडी मेहनत और सच्ची ईमानदारी से निभाई अपनी ड्यूटी- डीएसपी

March 1, 2023 273 0 0


पुलिस विभाग में शानदार सेवाएं देने उपरांत पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने वाले 5 कर्मचारियों को पुलिस लाईन में आयोजित एक सादा समारोह के दौरान उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र सांगवान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। डीएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी दौरान समय-समय पर विषम पस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने उपरांत सकुश सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी  रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं इसलिए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी खुद को रिटायर्ड ना समझ कर समाज सेवा के कार्यो में लिप्त रह कर अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय दें। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बेहतरीन समय पुलिस विभाग रुपी परिवार में गुजारा है। रिटायरमेंट उपरांत भी पुलिस से तालमेल कायम रखने की कहते हुए संदेश दिया कि पुलिस विभाग आगे भी उनके प्रत्येक दुख:सुख का भागीदार बना रहेगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर वेलफेयर इंस्पेक्टर राजफूल, एलओ एसआई राम सिंह तथा पूर्व में पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारियों सहित कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों में एसआई राजबीर सिंह निवासी बडनपुर जिला जींद 58 वर्ष की आयु में, एएसआई ओमप्रकाश निवासी अमरगढ़ जिला जींद 56 वर्ष की आयु में, एचसी अजीत सिंह निवासी हसनपुर जिला जींद 58 वर्ष की आयु में, एचसी सुरेश कुमार निवासी रामगढ़ जिला कैथल 58 वर्ष की आयु में व सिपाही ईश्वर सिंह निवासी पीपलथा जिला जींद 55 वर्ष की आयु में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो गए। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस जवानों व उनके परिवारों को अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।।


Tags: police man retired, sp kaithal Categories: कैथल, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!