एक युवक पर जानलेवा हमला करने के एक मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अमीन खान निवासी सिरटा रोड कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। अर्जुन नगर कैथल निवासी मनीष ने शिकायत में बताया की मेरी गुरु जगबीर मेडीकोज के नाम से गांव गदली में मेडिकल की दुकान है। मेरी सोनू उर्फ प्रवीन निवासी पट्टी अफगान के साथ कई सालों से दोस्ती है । 9 जून की सांय को सोनू का अभिषेक निवासी सिरटा रोड कैथल के साथ झगड़ा हो गया, जिनका आसपास के लोगों ने बीच- बचाव करवा दिया और सोनू अपने घर चला गया। उसी दिन मैं करीब 10 बजे रात्रि अपनी कार को अपनी दुकान मैडीकोज से अपने दोस्त सोनू उर्फ प्रवीन से मिलने के लिए उसके घर पट्टी अफगान गया था और वहां से हम दोनों कार में बैठकर वापस मेरी मैडीकोज की दुकान पर आ रहे थे। रात्रि करीब 10.30 बजे जब हम सिरटा रोड के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवकों ने हमारी कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल अड़ा दी। हमने कार से उतरकर देखा तो सोनू ने बताया कि ये दोनों लड़के अभिषेक व सचिन है, जिनके साथ आज मेरा झगड़ा हुआ था। इसी दौरान अनिकेत व अमीन नाम के 2 लड़के भी मौके पर आ गए। आरोपी सचिन के हाथ में सुआ था और सचिन ने सुए से सोनू को जान से मारने की नियत से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। अभिषेक ने गंडासी से मेरे ऊपर हमला कर दिया। अभिषेक ने गंडासी से सोनू के सिर पर भी कई वार किए। आरोपियों के हमले से हम दोनों नीचे गिर गए। इसके बाद अनिकेत व अमीन ने डंडों से हमारे ऊपर कई हमले किए और हम बेहोश हो गए। आरोपी हमें मरा हुआ समझकर मौके से हथियारों सहित फरार हो गए। किसी तरह से मैं गाड़ी तक पहुंचा और अपने दोस्त सोनू को गाड़ी में डालकर किसी तरह से सरकारी अस्पताल में पहुंचा। आरोपी जाते-जाते गाड़ी के डेस्क बोर्ड से 44150 रुपए की नकदी, कागजात व मेरे पर्स से 7 हजार रुपए भी छीनकर ले गए। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही 2 किशोर पकडे जा चुके है। आरोपी अमिन मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply