कैथल, 28 जुलाई , विधायक लीला राम ने कहा कि जादू कला एक प्राचीन विधा है। इस कला को जिंदा रखने के लिए और वर्तमान पीढ़ी को कला से रूबरू करवाने हेतू सरकार द्वारा हर जिला में जादू के शो आयोजित किए जा रहे है। विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर अपनी कला के प्रदर्शन से जहां जिला वासियों को आकर्षित कर रहे हैं, वहीं अपने शो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल व पर्यावरण संरक्षण आदि सामाजिक मुद्दों पर संदेश भी दे रहे हैं, जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
विधायक लीला राम शुक्रवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा में सायं के जादू शो का शुभारंभ करने के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले दोपहर 1 बजे के जादू के शो का शुभारंभ सीटीएम कपिल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि किया। विधायक लीला ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दृष्टिगत विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर अपनी जादूगरी की कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के सौजन्य से कैथल में गत 27 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रतिदिन जादूई शो का आयोजन किया जा रहा है। वे हर रोज दो शो प्रस्तुत कर रहे हैं, पहला शो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा दूसरा शो सायं 6 बजे से 8 बजे तक दिखा रहे हैं। इस जादूई शो को देखने के लिए शहरवासियों के अलावा ग्रामीण आंचल से भी आमजन मानस अपने परिवार सहित आ रहे हैं। यह जादूई शो सभी आमजन मानस के लिए नि:शुल्क है।
जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश सरकार जिलावार यह जादूई शो आयोजित करवा रही है। इस जादूई शो में बच्चों के साथ-साथ बडे़ भी अपना मनोरंजन कर रहे हैं। जादूई शो के माध्यम से जहां लोगों को सामाजिक कुरूतियों को दूर करने का संदेश दिया जा रहा है, वहीं पर्यावरण को स्वच्छ रखने, बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम को सार्थक बनाने की दिशा में आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। आधुनिक युग में विभिन्न मंचों पर मनोरंजन के साधन लोगों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन परिवार संग मैजिक शो देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति देता है। जादू भारत की एक अद्भुत कला है। इसे जीवंत रखने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर आईपीआरओ कृष्ण कुमार, राम कुमार नैन, विकास कठवाड, सत्तू कठवाड़, मोनी नेहरा, कपिल सिरोही, सीशन गोरसी, कुशल पाल सेन, इंद्र क्योडक, सुरजीत खरकड़ा, परमिश वर्मा, अमित शर्मा, विजय सैनी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply