गुहला-चीका, 10 जुलाई ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या का निवारण संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। घग्घर नदी के आसपास जो आबादी का एरिया है, वहां पर सुरक्षा के व्यापक कदम होने चाहिए। इन दिनों भारी बरसात क्षेत्र के साथ-साथ पहाड़ों में हो रही है, जिसका पानी घग्घर नदी में आ रहा है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र में रहकर पूरी स्थिति पर पैनी नजर रखें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। विधायक ईश्वर सिंह संभावित बाढ़ प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। विधायक ने घग्घर नदी के आसपास के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके बरसाती जल भराव की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी में करीब 45 हजार क्यूसिक पानी है और गेज का लेवल करीब 22 है, जोकि खतरे के निशान से नीचे है। इसी प्रकार मारकंडा नदी से 50 हजार क्यूसिक पानी घग्घर में छोड़ा गया है, टांगरी नदी से 25 हजार क्यूसिक पानी घग्घर में छोड़ा गया है। पंचकूला से आने वाली नदी से 1 लाख 35 हजार क्यूसिक पानी घग्घर में छोड़ा गया है। इन सब बातों को देखते हुए स्थिति नाजुक हो सकती है। ऐसे समय में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। एनडीआरएफ की टीम को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है। आम जनता के लिए टोल फ्री नंबर 01743-221555 जारी किया गया है, जिस पर आम नागरिक जल भराव की समस्या की जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है। आमजन पूरी तरह से जागरूक होकर अपने आसपास निगरानी रखें। कई दिनों से बरसात चल रही है, जिसके कारण घग्घर के नजदीक लगते कुछ क्षेत्रों में बरसाती पानी इक्ट्ठा हुआ है। जैसे ही बरसात रूकेगी तो पानी आगे निकल जाएगा। इससे पहले संबंधित गांव की पंचायतें अपने आसपास पूरी निगरानी रखें। प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी जल भराव को दूर करने के इंतजाम हैं, उन्हें पूरा रखें। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित ग्राम पंचायत युवाओं के माध्यम से ठीकरी पहरा दें और बच्चों को घग्गर नदी के पास नहीं जाने दें। अपने मवेशियों को भी घग्गर नदी में आने वाले सभावित बारीश के पानी से दूर रखें ताकि संभावित बाढ़ के पानी से जान माल को सुरक्षित रखा जा सके। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि घग्घर नदी के आसपास जिन निचले क्षेत्रों में जल भराव के कारण किसान प्रभावित हुए हैं, उन सबके बिजली के बिल सरकार द्वारा माफ करवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ प्रभावित किसानों को फसल लगाने संबंधित सामग्री, खाद इत्यादि भी मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता वरूण कंसल, बीडीपीओ अशोक कुमार, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, एसडीओ दीपक मेहरा, अमरेंद्र खारा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply