जलभराव के कारण हुए नुकासान को दर्ज करवाएं क्षतिपूर्ति पोर्टल पर :- डीसी जगदीश शर्मा

August 8, 2023 92 0 0


कैथल, 8 अगस्त (अजय धानियां) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाएं रखें ताकि जिला में शांति रह सके। ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारीश की वजह से अगर जलभराव की समस्या अभी भी है, तो पानी की निकासी करवाकर समस्या का तुरंत उसका समाधान करवाएं। समय-समय पर बाढ़ बचाव के कार्यों का निरीक्षण करते रहें ताकि जल निकासी को दुरुस्त किया जा सके। जमाबंदी और इंतकाल के कार्यों के कार्यों को निरंतर निपटाते रहें। डीसी जगदीश शर्मा मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इससे पहले करनाल मंडल के आयुक्त साकेत कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबंधित उपायुक्तों को जिला में शांति बनाए रखने, जलभराव, कोर्ट केस, जमाबंदी, म्यूटेशन आदि विषयों पर फीड बैक ली। डीसी जगदीश शर्मा ने  संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जमाबंदी और इंतकाल के कार्यों को पैंडिग ना छोड़ें, उनको तुरंत निपटाया जाए। इसके साथ ही जिला राजस्व से संबंधित सभी कोर्ट मामलों को तुरंत निपटारा करें।डीसी ने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारीश होने के कारण गुहला-चीका में हुए जलभराव की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। घग्गर नदी के पानी का लेवल भी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रहा है। फिर भी बाढ़ बचाव के कार्यों का निरंतर निरीक्षण करते रहें ताकि जरूरत पड़ने पर जल निकासी का प्रबंध जल्द एवं उचित तरीके के किया जाए सके। गुहला क्षेत्र के 10 या 12 गांवो में मिट्ठी उठान की वजह से वहां पानी भरा हुआ है, जो एक सप्ताह के आस-पास पानी निकल जाएगा। पूंडरी एरिया के कई गांवों में जलभराव की समस्या थी, प्रशासन की तरफ से पम्प लगाए गए हैं। इसके अलावा डीग, हाबड़ी, सांच, दुसैन और अगौंध में पानी गे्रविटी से निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में जलभराव की समस्या के कारण हुए नुकसान को क्षतिपूर्ति पोर्टल ekshatipurtiharyana.gov.in पर 18 अगस्त तक दर्ज करवाएं। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि अपने घर, पशुधन, फसलों, वाणिज्यिक और चल-अचल संपत्ति की क्षति व नुकसान की जानकारी पोर्टल पर 18 अगस्त तक दर्ज करवाएं ताकि सही नुकसान का सही आंकलन सरकार को भेजा जा सके, जिससे कि जलभराव के कारण हुए नुकसान का सही मुआवजा मिल सके। एसपी अभिषेक जोरवाल ने भी वीसी से जुड़कर कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम डॉ. संजय कुमार, अधीक्षक अभियंता मंगत राम गर्ग, नायब तहसीलदार आशीष, डीआईओ दीपक खुराना, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!