गुहला-चीका / कैथल 9 जून ( ) मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार शनिवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा गुहला विधानसभा के पांच गांवों में जन संवाद कार्यक्रम करेंगी। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी रहेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश भर में तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई थी। विभिन्न जिलों में जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते सप्ताह चंडीगढ में अनौपचारिक मंत्रिमंडल बैठक में निर्देश दिए थे कि उनकी भांति ही मंत्री निर्देशित विधानसभा क्षेत्रों में जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। इसके उपरांत महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा शनिवार को गुहला विधानसभा में जन संवाद कार्यक्रम करेंगी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गुहला विधानसभा में जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे गांव बाउपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय से करेंगी। इसके बाद 11:30 बजे गांव चानचक में फिरनी के पास, दोपहर 1 बजे गांव गगडपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, दोपहर 2:30 बजे गांव कमहेडी में सामुदायिक हाल नजदीक गुरूद्वारा व दोपहर 4 बजे गांव शादीपुर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उनका निवारण करेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के साथ जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ रहेंगे।
Leave a Reply