कैथल, 12 अप्रैल, जिला कैथल के नवनियुक्त डीसी जगदीश शर्मा ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। https://www.facebook.com/103320344591282/posts/751677806422196/?mibextid=Nif5oz जगदीश शर्मा 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) हैं। इससे पहले वे फतेहाबाद और में डीसी के तौर पर कार्यरत थे। बतादें कि डीसी जगदीश शर्मा एचएसवीपी पंचकुला प्रशासक, जिला महेंद्रगढ़ में बतौर उपायुक्त, जिला सोनीपत में निगम आयुक्त सहित विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर जिला के बारे में विस्तृत फीडबैक लेते हुए कहा कि आज जन की समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाएगा। जो भी सरकार की जन कल्याणकारी नीतियां हैं, उन्हें संबंधित व्यक्ति तक अविलंब पहुचना सुनिश्चित करें, जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न करवाएं ताकि संबंधित व्यक्तियों को उसका सीधा लाभ पहुंच सके। अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और जो भी कार्यालय का रिकॉर्ड है, उसे भी अपडेट रखें।
Leave a Reply