चौधरी नरसिंह ढांडा राजनीति और सामाजिक जीवन में पवित्रता के प्रहरी:कमलेश ढांडा

June 15, 2023 48 0 0


महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि चौधरी नरसिंह ढांडा राजनीति और सामाजिक जीवन में पवित्रता के प्रहरी थे। वे न केवल इस विचारधारा का मजबूती से पालन करते थे, बल्कि आमजन को इसके लिए प्रेरित भी करते थे। उनका मानना था कि राजनीति व सामाजिक जीवन मे उच्च आदर्श के माध्यम से आम आदमी की भलाई सुनिश्चित की जा सकती है। वीरवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा अपने पुत्र तुषार ढांडा, परिवार के सदस्यों एवं समर्थकों के साथ पैतृक गांव खेड़ी सिम्बलवाली पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले देवीलाल सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय पति चौधरी नरसिंह ढांडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें याद किया। भावुक राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि चौधरी नरसिंह ढांडा ने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन मे हमेशा उच्च आदर्श स्थापित करने पर जोर दिया। साफ-सुथरी राजनीति और भेदभाव रहित परम्परा पर अडिग रहकर उन्होंने खेड़ी सिम्बलवाली से लेकर राजौंद, कैथल और पूरे हरियाणा में मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि चौधरी नरसिंह ढांडा की प्राथमिकता हमेशा खेत मे काम करने वाले किसान, मजदूर, ग्रामीण और वंचित का उत्थान करने की रही। किसान मसीहा चौधरी देवीलाल शासन के दौरान समाज कल्याण मंत्री रहते चौधरी नरसिंह ढांडा ने बुजुर्गों के लिए पेंशन का प्रस्ताव सदन में पेश करने के ऐतिहासिक पल को जिया। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि उन्होंने सदैव उनके आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाया है और उसी रास्ते पर चलकर जनसेवा करने का प्रण लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर जरूरतमंद को उनका अधिकार दिलाना व गरीब, वंचित के उत्थान में अपना योगदान देना है।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!