कैथल, 7 अप्रैल ( ) एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित होने वाले चौथे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों से पहले चयनित व्यक्तियों की प्री-मेला काउंसलिंग की जाए, ताकि संबंधित को पूरी जानकारी हो और वो विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके। इसके साथ-साथ जिन विभागों ने संबंधित व्यक्तियों को प्रशिक्षण देना है, वह प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार करके रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में पूर्व में तीन चरणों में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया गया था। इन मेलों में जिन व्यक्तियों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं, संबंधित बैंक उनके ऋण देना सुनिश्चित करें। इस कार्य में संबंधित विभागाध्यक्ष तालमेल करके चयनित व्यक्तियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें, ताकि उसके जीवन स्तर को ऊंचा उठा सके।
एडीसी ने कहा कि इस योजना की मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं समीक्षा करते रहते हैं। सभी संबंधित अधिकारी विशेष फोकस रखकर चयनित व्यक्तियों को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जो भी पात्र व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करता है, तो उसकी तमाम प्रक्रिया को अधिकारियों एवं कर्मचारी पूरा करवाएं ताकि संबंधित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में आए हुए आवेदन 15 दिनों के अंदर-अंदर निपट जाने चाहिए और संबंधित व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल जाना चाहिए। यह भी सुनिश्चित करें कि कम से कम रिजैक्शन हो, ताकि अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभ मिले। भविष्य में आयोजित होने वाले मेलों में विशेष स्टाल लगाकर चयनित व्यक्तियों के दस्तावेज पूरे करवाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो।
इस मौके पर डीआईओ दीपक खुराना, सीएमजीजीए अपूर्वा, एलडीएम एसके नंदा, बीडीपीओ भजन लाल, ईओ कुलदीप मलिक, बलदेव, मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply