कैथल, 27 अप्रैल, एडीसी डॉ. बलप्रीत सिंह ने बताया कि चौथे चरण के अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का शेडयूल जारी किया गया है। गुहला खंड हेतू बीडीपीओ कार्यालय गुहला में 1 व 2 मई, ढांड खंड के लिए बीडीपीओ कार्यालय ढांड में 3 मई, कलायत खंड हेतू बीडीपीओ कार्यालय कलायत में 4 मई तथा कलायत नगर पालिका क्षेत्र हेतू बीडीपीओ कार्यालय कलायत में 5 मई, पूंडरी खंड हेतू बीडीपीओ कार्यालय पूंडरी में 6 मई, पूंडरी नगर पालिका क्षेत्र हेतू बीडीपीओ कार्यालय पूंडरी में 8 मई, राजौंद खंड हेतू बीडीपीओ कार्यालय राजौंद में 9 मई, राजौंद नगर पालिका क्षेत्र हेतू बीडीपीओ कार्यालय राजौंद में 10 मई, सीवन खंड हेतू बीडीपीओ कार्यालय सीवन में 11 मई, सीवन नगर पालिका क्षेत्र हेतू बीडीपीओ कार्यालय सीवन 12 मई, कैथल खंड हेतू बीडीपीओ कार्यालय कैथल में 13, 15 व 16 मई, कैथल नगर पालिका क्षेत्र हेतू बीडीपीओ कैथल कार्यालय में 17 मई, चीका नगर पालिका क्षेत्र हेतू बीडीपीओ गुहला कार्यालय में 18 मई को अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा।
Leave a Reply