कैथल, 24 जुलाई, नई अनाज मंडी कैथल में रैली मे आए एक व्यक्ति की जेब काटने के मामले की जांच चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई सुरेंद्र कुमार द्वारा करते हुए सह आरोपी अशोक उर्फ शोकी निवासी खेड़ी गुलाम अली को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि पट्टी डोगर कैथल निवासी जिले सिंह की शिकायत अनुसार वह खेती बाड़ी का काम करता है तथा 1 जुलाई को नई अनाज मंडी कैथल में राजकुमार सैनी की रैली में आया हुआ था। जो उसकी जेब में 5500/- रुपए नकदी थी। रैली में काफी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाते हुए बिट्टू निवासी खेड़ी गुलाम अली ने उसकी जेब से 5500/- रुपए नकदी निकाल ली। उसे शक होने पर उसने बिट्टू को पकड़ लिया जो एकदम से बिट्टू ने 5500/- रुपए अपने साथी को दे दिए जो उसका साथी भीड़ का फायदा उठाते हुए मौका से भाग गया। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही एक आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अशोक ने कबूल किया कि उसको उसके साथी बिट्टु ने जेब कतर के उसको नकदी दी थी। आरोपी अशोक के कब्जे से 700 रुपए नकदी बरामद की गई है। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply