कैथल (रमन सैनी) दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी संदीप तथा एचसी राममेहर की टीम द्वारा उद्योग मार्ग कैथल से एक बाइक पर सवार संदिग्ध अभिषेक उर्फ लीलु व साहिल उर्फ गोल्डी दोनो निवासी उचाना जिला जींद को काबू कर लिया। पूछताछ दौरान दोनों बाइक बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जांच दौरान यह बाइक चोरी होनी पाई गई। जो सफाई कर्मचारी का काम करने वाले जनकपुरी कालोनी कैथल निवासी गौरव की शिकायत अनुसार उसकी बाइक सेक्टर 18 कैथल से 13 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज है। आरोपियों के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई। दोनों आरोपी सोमवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply