कैथल (रमन सैनी), दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार निरंतर रूप से शिकंजा कसते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा चोरीशुदा बाइक सहित एक आरोपी को काबु कर लिया गया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एचसी शमशेर सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत टी प्वाइंट खेड़ी राय वाली जडौला सड़क से एक बाइक पर आए संदिग्ध खेड़ी राय वाली निवासी कमल कुमार उर्फ कमलु को काबू कर लिया गया। जांच दौरान यह बाइक चोरी की पाई गई। ढांड निवासी दरबारा सिंह की शिकायत अनुसार 8 सितंबर को खेड़ी राय वाली मेले से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज है। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply