कैथल, 31 मई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामले में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में किठाना से चोरी हुए एक कंटेनर के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनीट के एसआई रोशनलाल द्वारा करते हुए आरोपी मोहन तनेजा निवासी छाबड़ा चौक हांसी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि किठाना निवासी भूप सिंह की शिकायत अनुसार वह कई साल से मोटर कंपनी शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र में गाड़ी चलाता है। 4 मार्च को वह कंटेनर लेकर इंदौर से जीरकपुर के लिए चला था। 6 मार्च को वह थुआ मोड किठाना पर कंटेनर को रोककर अपने घर चला गया। 8 मार्च की सुबह जब वह आया तो वहां कंटेनर नही मिला, जिसे अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया प्रारंभिक पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी मोहन नें चोरी का जानते हुए यह कंटेनर चोरो से खरीदा था। आरोपी मोहन मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply