कैथल 07 अगस्त (अजय धानियां) एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार जिला पुलिस संज्ञीन अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। 5 अगस्त को एक व्यक्ति से दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा नकदी का बैग छीन कर ले जाने के एक मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पादान मोहल्ला कैथल के रहने वाले रामपाल गुप्ता की शिकायत अनुसार वह अग्रवाल हार्डवेयर मशीनरी स्टोर कैथल में करीब 50 वर्षों से नौकरी कर रहा है और उपरोक्त फर्म में पार्टियों से कैश इकट्ठा करने का कार्य करता है। 5 अगस्त को भी वह चीका कस्बा में दुकानदारों से कैश इकट्ठा करने के लिए आया था। उस दिन उसने सीवन कस्बा से भी काफी कैश इकट्ठा किया था। जब वह चीका दुकानदारों से कैश इकट्ठा करके शाम के लगभग 06-15 बजे पैदल पैदल उधम सिंह चौक चीका पर जा रहा था तो तभी पीछे से दो अज्ञात नामपता नामालूम लडके एक बाइक पर आए जिन्होने अपने मुंह ढक रखे थे और उसे धक्का देकर उसके पैसों वाला बैग छीन कर भाग गए। उसके बैग में करीब 2 लाख रुपए तथा 4 चेक थे। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज करके आगामी जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई सुंदर सिंह की टीम द्वारा की गई। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई दौरान दोनो अज्ञात आरोपियों को काबू कर लिया गया। काबू किए गए आरोपियों की पहचान डेरा भाग सिंह वार्ड नं. 16 निवासी प्रदीप व मिया बस्ती चीका निवासी प्रकाश उर्फ प्रकाशी के रूप में हुई। दोनो आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से पूछताछ के साथ साथ रिकवरी के लिए माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply