चीका से दिल्ली चलेगी सीधी बस सेवा–आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को मिलेगा सीधी बस सेवा का लाभ–आगामी 13 मार्च से सुबह 5:20 बजे से चलेगी चीका से दिल्ली बस :- विधायक ईश्वर सिंह

March 9, 2023 204 0 0


गुहला-चीका, 9 मार्च, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि आमजन के साथ-साथ व्यापारियों व नौकरीपेशा व्यक्तियों को चीका से सीधा दिल्ली जाने के लिए बस सेवा शुरू करवाई गई है, जोकि आगामी 13 मार्च से सुबह 5:20 बजे से चीका से सीधी दिल्ली रवाना होगी। आने वाले समय में और भी लंबे रूटों की बसें जो बंद कर दी गई थी, उन्हें भी जल्द शुरू करवाया जाएगा, जिससे ईलाका वासियों को परिवहन के दृष्टिगत सीधा लाभ मिलेगा।

          विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी लगभग 32 रूटों पर बस सेवा संचालित थी, जोकि किसी कारणवश परिवहन विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी। अब सभी बंद रूटों के साथ-साथ लंबे रूटों की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाकर उन्हें दोबारा से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के तहत चीका से सीधी दिल्ली तक जाने वाली बस सेवा शुरू होगी, जोकि ईलाका वासियों की मांग थी। इस मांग को विशेष प्रयास करके पूरा करवाया गया है। आने वाले समय में सभी गांवों में परिवहन सेवा आमजन को दी जाएगी, जिससे उनके समय व धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि गुहला का अधिकत्तर क्षेत्र ग्रामीण परिवेश में पड़ता है, जोकि लगभग 515 किलोमीटर के करीब है। साथ ही यह क्षेत्र पंजाब की सीमा से भी लगता है। जो लोग गांव में रहते हैं, उन्हें प्रशासनिक व अन्य कार्यों के लिए गुहला चीका आना पड़ता है। भविष्य में जब सभी रूटों पर बस सेवा चल पड़ेगी तो आमजन को इसका सीधा लाभ पहुंचेगा।

          उन्होंने कहा कि जहां क्षेत्र वासियों की सुविधा के लिए अनेक विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है। वहीं परिवहन के दृष्टिगत भी विशेष योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। एक ओर जहां बस सेवाएं शुरू करवाई जा रही हैं, वहीं जल्द ही आवागम करने वाले व्यक्तियों के लिए नए बस स्टैंड जोकि मुख्य मार्ग पर बनेगा, उसकी प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि जो भी लंबे रूट की बसें यहां से चलेगी, उनका रात्रि ठहराव भी यहीं पर रहेगा। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र में करोड़ों रूपयों की धनराशि से विकासात्मक योजनाओं परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा है। सामुहिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के सर्वोंगिण विकास हेतू विशेष योजना के साथ कार्य किया जा रहा है।

 


Tags: 13march, cheeka to delhi bus service, haryana roadways Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!