कैथल 18 जुलाई () कलायत में मृतक की चिता पर तांत्रिक क्रिया करने व शमशान से अस्थियां गायब करने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई बलविंद्र द्वारा करते हुए तीन आरोपी अनित उर्फ टीका,अश्वनी उर्फ अंकुश व रवि तीनो निवासी कलायत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वार्ड नं. 7 निवासी पवन की शिकायत अनुसार 5 जुलाई को उसके छोटे भाई ओमपाल का देहांत हो गया था। उसका दाह संस्कार गांव के शमशान घाट में लगभग 09-00 बजे सुबह कर दिया था। 7 जुलाई को वे अस्थियां इकट्ठा करने के लिए गए तो वे मौके पर नहीं मिली और चिता पर छेडछाड व तांत्रिक विद्या का सामान पडा मिला। उनके द्वारा फुटेज देखने पर उन्हे तीन आदमी चिता के साथ तांत्रिक विद्धा करते दिखे। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply