कैथल, 04 जुलाई ( ) चाकू से वार करके कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के एसआई राजकुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कौल निवासी सतीश उर्फ कन्नु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव कौल निवासी बलवान सिंह की शिकायत अनुसार वह नया मकान बना रहा है। गांव का ही कन्नू उर्फ सतीश उसके पास मजदूरी करता है। 23 फरवरी को शाम के समय वह और कन्नू बाजार चले गए। वे कन्नू के किराए के कमरे में बैठकर शराब पीने लगे। वहां ईश्म भी पहुंच गया। उसने ईश्म को बैठने से मना कर दिया। इसके बाद वह कुछ देर कमरे से बाहर चला गया। वापस आया तो ईश्म व कन्नू ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कन्नू ने पेट पर चाकू से कई वार किए। वह आरोपियों से बचकर गली में भागा। गांव के युवक ने उसे गांव के अस्पताल में पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने उसे कैथल भेज दिया। कैथल से डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। डाक्टर ने बलवान को लगी चोटों को प्राणघातक बताया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी सतीश को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply