कैथल (रमन सैनी) गांव भुसला में घर से नकदी व आभूषण चुराने के मामले की जांच चौकी भागल पुलिस के एसआई हरपाल सिंह द्वारा करते हुए आरोपी भुसला निवासी गुरजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। भुसला निवासी लखी की शिकायत अनुसार उसका परिवार 20 सितंबर को बाहर गया हुआ था जब परिवार 23 सितंबर को वापिस आया तो घऱ को संभाला तो उसके घर से अज्ञात व्यक्ति आभूषण व नकदी चुरा ले गए थे। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी गुरजेंट से कब्जे से 4 हजार 500 रुपये नकदी बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply