गौरव मित्तल पाडला होंगे कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद : प्रमोद कंसल, मांग : भाजपा हाईकमान गौरव पाडला को कुरुक्षेत्र क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए

August 28, 2023 47 0 0


कैथल, 27 अगस्त (रमन): एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफ इंडिया हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कंसल ने कहा कि आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं गौरव मित्तल पाडला कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद होंगे। उन्होंने भाजपा हाईकमान से मांग करते हुए कहा कि युवाओं के सच्चे हितैषी व दिन रात मानवता की सेवा में समर्पित रहने वाले गौरव मित्तल पाडला को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र
से भाजपा उम्मीदवार के रूप में उतारा जाए। यहां बातचीत करते हुए प्रमोद कंसल ने कहा कि समाजसेवी गौरव मित्तल पाडला पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के कार्य करने के साथ भाजपा संगठन को मजबूत करने के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार कर रहे है और हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि गौरव मित्तल पाडला अपनी मिलनसार छवि के चलते हर वर्ग के लोगों के दिलों के बस चुके है और कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की जनता भी गौरव मित्तल पाडला के सिर सांसद का ताज सजाने के लिए चुनावों की राह देख रही है। प्रदेश अध्यक्ष कंसल ने कहा कि आज कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ विशेषकर युवा वर्ग गौरव पाडला के साथ है और गौरव पाडला निरंतर जनता की सेवा में दिन रात जुटे हुए है। हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए युवाओं के हितों की आवाज बन चुके है। गौरव पाडला ही सही मायनों में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से सीट जीतकर भाजपा हाईकमान की झोली में डालने में पूरी तरह से सक्षम है। भाजपा हाईकमान को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए गौरव मित्तल पाडला को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में तीसरी बाद देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। इस मौके पर उनके साथ कई सदस्य मौजूद थे।


Tags: gourav mittal padla, kaithal news, kurukshetra election mp Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
10:49