कैथल, 21 जुलाई: युवा नेता सुनील सैन ने कहा कि आगामी 24 जुलाई दिन सोमवार को हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला का जन्मदिन लघु सचिवालय के पास स्थित कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक युवा साथियों द्वारा सादगी पूर्ण धूमधाम से मनाया जाऐगा। जिसमें विशेष रूप से हल्का कैथल विधायक भाई लीला राम शिरकत करेंगे और हल्के भर से हर वर्ग के लोग बढ़-चढक़र भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि गौरव पाडला के जन्मदिन की सभी तैयारियां पूर्ण करने के साथ साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। यहां बातचीत करते हुए सुनील सैन ने कहा कि समाजसेवी गौरव पाडला कई वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुए है और हर जरूरतमंद व पीडि़त के जख्मों पर दो कदम आगे बढक़र सहायता रूपी
मरहम लगाने में अहम भूमिका निभा रहे है। जन्मदिन कार्यक्रम में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यक्रम में आए लोगों से विचार-विमर्श कर रणनीति तय की जाऐगी। गौरव पाडला के जन्मदिन कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग के लोगों खासकर युवा वर्ग में भारी जोश व उत्साह है। उन्होंने कहा कि गौरव पाडला अपने जन्मदिन पर गरीब व जरूरतमंद बच्चों में फल, खाद्य सामग्री वितरित करेंगे और कई स्थानों पर पौधारोपण भी करेंगे। उन्होंने हर वर्ग के लोगों सहित युवाओं को जन्मदिन कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण देते हुए बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।
Leave a Reply