कैथल (अजय धानियां) संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गोदाम से जीरी चोरी करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एचसी राममेहर द्वारा करते हुए आरोपी शक्ति नगर कैथल निवासी अमन उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। मलिकपुर निवासी महावीर की शिकायत अनुसार लाला लेखराज राइस मिल कैथल के गोदाम में रखी जीरी के स्टॉक का जिम्मा उनकी कम्पनी स्टार एग्री का है जिसमे वह बतौर सुपरवाइजर नियुक्त है। 6 अप्रैल की सुबह उसे सूचना मिली कि राइस मिल के गोदाम से जीरी के कट्टे रात को चोरी हो गये है। जो अज्ञात व्यक्तियों ने गोदाम के गेट के ताले तोड़कर गोदाम में रखी जीरी के 23 कट्टे चोरी कर लिए। जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 23 कट्टे जीरी तथा वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की जा चुकी है। आरोपी अमन बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुछताछ जारी है।
Leave a Reply