गांव म्यौली व पहाड़पुर में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का हुआ भव्य आयोजन :डॉ शंकुतला दहिया

February 15, 2023 80 0 0


कैथल, 15 फरवरी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. शंकुतला दहिया ने बताया कि आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नैना में कार्यरत डॉ ममता़ कश्यप द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय म्यौली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करके 163 मरीजों की स्वास्थ्य जांच,परामर्श दिया गया। आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट कुसुम लता  द्वारा नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया। योग सहायक नरेश कुमार  द्वारा यौगिक चिकित्सा की सलाह दी गई। आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गोहरा में डॉ विक्रमजीत द्वारा गांव पहाड़पुर ब्लॉक गुहला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर 74 मरीजों की स्वास्थ्य निरीक्षण करके आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट सुखपाल द्वारा रोगानुसार नि:शुल्क दवाई बांटी गई। सतविंद्र योग सहायक द्वारा किडनी, दिल, श्वास, उदर रोग, मोटापा आदि बीमारियों हेतु आसन प्राणायाम योगाभ्यास आदि की प्रस्तुति दी गई। डॉ विक्रमजीत ने बताया कि शिविर में रक्तचाप, शुगर की जांच निशुल्क की गई । उन्होंने बताया कि गत 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हुआ 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का समापन 15 फ रवरी स्वामी दयानंद जयंती पर हुआ। आयुष अधिकारियों,कर्मचारियों एवं योग सहायकों के माध्यम से 57 हजार 444 नागरिकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास एवं पंजीकरण किया जा चुका है। 75 लाख सूर्य नमस्कार पंजीकरण अभियान में 91 गांव,152 स्कूल,14 संस्थाएं एवं 12 विभाग शामिल रहे।


Tags: #kaithal_myoli_village, #nishulak_aaruvedik_shivir, #village_myoli, #village_pahadpur_kaithal Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!