गांव गोहरा से घर में सेंधमारी करके जेवरात व नकदी चोरी मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह द्वारा करते हुए आरोपी कमोदा निवासी रवि को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोहरा निवासी कुलदीप की शिकायत के अनुसार वह पटियाला सरहिंद रोड पर शर्मा क्लीनिक के नाम से दुकान चलाता है और मैं पटियाला में रहता है जबकि उसकी माता गांव गोहरा में रहती है। 14 फरवरी को उसकी मां उससे मिलने पटियाला आई हुई थी और जब वह 25 फरवरी को अपनी मां के साथ गांव वापिस गए तो घर को दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में पेटी व अलमारी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए थे। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस को सुपुर्द की गई थी। शिकायत अनुसार 27 तोले सोना, करीब 700 ग्राम चांदी, 3 लाख नकदी व एक मोबाइल चोरी हुए थे। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले की जांच दौरान पहले ही सीआईए-1 पुलिस द्वारा आरोपी रिंकू, मोंटी दोनो निवासी कमोदा सतनाम निवासी रामपुरा, दमनप्रीत निवासी कवारतन तथा सुनीता निवासी शुगर मिल कॉलोनी कैथल को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिंकू ने मोंटी, प्रिंस व सतनाम के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया तथा चोरीशुदा सामान इन सभी के अलावा रवि व सुनीता में बांट लिया था। आरोपी रवि पहले कातिलाना हमला करने के किसी अन्य मामले में जिला जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। शुक्रवार को आरोपी रवि को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर माननीय न्यायालय से आरोपी को 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी रिंकू, सतनाम, दमनप्रीत तथा सुनीता के कब्जे से पुछताछ दौरान 55.54 ग्राम सोना, 581 ग्राम चांदी तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। आरोपियों ने कुछ सोना मुथुठ फाइनेंस पर गिरवी रखना कबूल किया जो नियमानुसार कार्रवाई तहत कब्जा में लिया जाएगा। आरोपी मोंटी के कब्जे से 5 हजार रुपये पहले ही बरामद किए जा चुके है। चारों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply