कैथल (रमन), दिल्ली अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस हाईवे परियोजना से जिला कैथल के तेज गति से विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हाईवे निर्माण योजना की आधारशीला 24 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई। केंद्र सरकार की दूरदर्शी इस परियोजना का निर्माण भारत माला योजना के अंतर्गत हो रहा है। तय कार्ययोजना के अनुसार कलायत के गांव खरक पांडवा के पास एक किलोमीटर से अधिक का कट लिंक सड़काें पर पर यात्रा करने वालों के लिए दिया गया है। हाईवे निर्माण योजना पर चल रहे कार्य के चलते इस क्षेत्र में कृषि भूखंडों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। संबंधित इलाके में पहले 40 से 50 लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन के भाव रहे। अब यह ग्राफ एक करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते भूमि के खरीदारों की गहमागहमी बढ़ रही है। दिल्ली और चंडीगढ़ के उद्योगपतियों का इस तरफ विशेष रुझान है। कलायत हलका औद्योगिक रूप से पिछड़ा क्षेत्र है। इस हाईवे निर्माण परियोजना के शुरू होने से जहां कलायत से दिल्ली का सफर करीब दो घंटे और अमृतसर का सफर करीब चार घंटे का हो जाएगा, उसके चलते बड़े नगरीय क्षेत्रों का रुझान कलायत की तरफ होना यह इंगित करता है कि आने वाले समय में औद्योगिक विकास को समृद्धता मिलना तय है। राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में हरियाणा को निरंतर सडक़ों के साथ-साथ अन्य विकास योजनाओं की सौगात मिल रही है। पीएम ने प्रथम कार्यकाल में चंडीगढ़-हिसार फोरलेन योजना को धरातल पर उतारा। इस क्रम में अब दिल्ली-अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे कलायत के आर्थिक विकास के लिए नए आयाम स्थापित करेगा। 670 किलोमीटर लंबे फोरलेन मार्ग को आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। करीब 35 हजार करोड़ की लागत से इसे विकसित किया जा रहा है। जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
Leave a Reply