कैथल, 26 जुलाई ( ) महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में गलत संदेश भेजने, रुपये हड़पने तथा दुष्कर्म करने के मामले की जांच महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव कोयल जिला जींद निवासी आशु उर्फ आशीन को गिरफ्तार कर लिया गया। कैथल शहर की एक कालोनी निवासी महिला की शिकायत अनुसार वर्ष 2015 से 2017 तक उसकी बेटी शहर के एक कॉलेज में पढ़ाई करती थी । उस दौरान उसकी बेटी की जान-पहचान कोयल निवासी आशु के साथ हो गई थी। आशु की कॉलेज के बाहर ही आनलाइन फार्म भरने की दुकान थी। उसके बाद उन्होंने बेटी की शादी झज्जर के एक गांव में कर दी थी। आरोप है कि 25 जून 2022 से 15 मई 2023 के बीच आशु ने कई बार उसकी बेटी के पति के पास गलत संदेश भेजे थे। बेटी के पति और बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है। उसकी बेटी का घर उजाड़ना चाहता है। आशु उसकी बेटी से करीब पांच लाख रुपये ऐंठ चुका है। अब भी वह उसकी बेटी को बार- बार परेशान कर रहा है और पैसे मांग रहा है। जिस बारे महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पीड़िता ने बयान दिया कि आशु उपरोक्त ने उसके साथ ब्लेकमेल करके दुष्कर्म भी किया तथा उसकी गलत फोटो भी वायरल कर दी। मामले में दुष्कर्म संबंधी धारा जोड़ते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। आरोपी आशु न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पुछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply