खेल प्रतियोगिताओं में हार-जीत नहीं रखती मायने, बल्कि भाग लेना ही है बहुत बड़ी बात :- सीटीएम कपिल कुमार

August 7, 2023 198 0 2


   कैथल, 7 अगस्त (रमन), सीटीएम कपिल कुमार ने कहा कि कोई भी खेल प्रतियोगिता हो, उसमें हार-जीत मायने नहीं रखती, बल्कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही बहुत बड़ी बात है। खिलाडि़यों को खेल की भावना से और ईमानदारी से खेलना चाहिए। हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर अपने खेलों के उत्कृष्ट प्रदर्शनों से अपने साथ-साथ जिला व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

          सीटीएम सोमवार को सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम में हरियाणा उदय, मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताएं खेलता कैथल-खिलाता कैथल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए खिलाडि़यों का हौंसला वर्धन कर रहे थे। इससे पहले सीटीएम कपिल कुमार, डीएसओ सुमन मलिक ने बॉक्सिंग तथा जुड़ों के फाईनल राउंड का शुभारंभ करवाया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित भी किया गया।

          सीटीएम कपिल कुमार ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें और आगे बढ़ें। केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडि़यों हेतू अनके योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से खिलाडि़यों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। शहरों की तर्ज पर गांवों में स्टेडियम व व्यायामशालाएं बनाई जा रही है, जिससे युवा अपने खेल को चुनकर प्र्रतिभानुसार पै्रक्टिस करके आगे बढ़ रहे हैं। खिलाड़ी नि:स्वार्थ भाव से अपना-अपना खेल खेले तथा आगे बढ़ें। डीएसओ सुमन मलिक ने सीटीएम का स्वागत करते हुए कहा कि सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम के साथ-साथ खेल नर्सरियों में खिलाडि़यों को प्रशिक्षकों द्वारा निरंतर प्रशिक्षित किया जाता है। जिला के कई खिलाडि़यों ने प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रर्दशन करके मैडल हासिल किए हैं। इस मौके पर प्रशिक्षक गुरमीत सिंह, अमरजीत, राजेश कुमार, प्रशांत, सपना, जोगिंद्र, गुरमेल, पिंकी, विजय, स्लेश, रीटा, चेतन, मुकेश, निर्मला आदि मौजूद रहे।  हरियाणा उदय, मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत खेलता कैथल-खिलाता कैथल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लड़कियों के 30 से 35 किलो वर्ग भार में खुशी ने पहला, रानी ने द्वितीय तथा मानसी व अन्नू ने तृतीय स्थान हासिल किया, 35 से 40 वर्ग भार में महक ने पहला, यशी ने दूसरा तथा ज्योति व चारू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, 40 से 45 भार वर्ग में नीतू ने पहला, निष्ठा ने दूसरा तथा आशा व मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता लड़कों के 30 से 35 वर्ग भार में जगजीत ने पहला, यश ने दूसरा तथा रणदीप व जशनदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 35 से 40 वर्ग भार में हर्ष ने पहला, रविंद्र ने दूसरा तथा दीपू व यशविंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 40 से 45 वर्ग भार में रजत ने पहला, चिराग ने दूसरा तथा गौरव व लविश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

          जुडो प्रतियोगिता में लड़कियों में 38 वर्ग भार तक दिशा ने पहला, एकता ने दूसरा, लम्हा तथा प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 38 वर्ग भार से अधिक कैटेगिरी में सिमरण ने पहला, खुशप्रीत ने दूसरा, छवि व दीपिका ने तीसरा  स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जुडो प्रतियोगिता में लड़कों के 30 वर्ग भार तक पार्थ ने पहला, अक्षय ने दूसरा, विनय व जतिन ने ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 40 वर्ग भार तक में मनमीत ने पहला, तनमय ने दूसरा, सिद्धार्थ व अरमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 50 वर्ग भार तक में दीपक ने पहला, युवराज ने दूसरा, यश व जीवन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 50 वर्ग भार से अधिक में रोहित ने पहला, अनिल ने दूसरा तथा अरमान और आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

          हैंडबॉल प्रतियोगिता में लड़कों की श्रेणी में आरकेएसडी कॉलेज की टीम प्रथम स्थान तथा सिसला-सिसमौर की टीम दूसरे स्थान पर रही। लड़कियों की श्रेणी में सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम की टीम प्रथम तथा सिसला-सिसमौर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।


Categories: कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!