खेत से सबमर्सिबल तार चोरी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

August 29, 2023 45 0 0


कैथल, 29 अगस्त ()  खेत से सबमर्सिबल तार चोरी करने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एचसी बलकार सिंह द्वारा करते हुए आरोपी गांव अन्दाना जिला संगरूर पंजाब निवासी लखविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।  जनेतपुर निवासी देशराज की शिकायत अनुसार वह उसी के गांव निवासी प्रकट सिंह के यहां नौकरी करता है। 27 अगस्त की रात वह प्रकट सिंह के खेत में खेतो की मोटर चलाने गया को उसने वहां देखा कि एक लडका जमीन में दबी सबमर्सिबल तार को चोरी करने के लिए खींच रहा था, जिसक उसने पड़ोसियों की सहायता से काबु कर लिया। सूचना पर थाना सीवन से मौके पर पहुंची एचसी बलकार सिंह द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस द्वारा आरोपी का वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Categories: ambala, chandigarh, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!