संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जारवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए खेत से टयुबवैल तार चुराने के मामले में सीआईए-1 पुलिस के एसआई जयभगवान द्वारा आरोपी सतविंद्र उर्फ बिट्टु तथा दिलदार राम दोनो निवासी खरका को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामफल निवासी भानपुरा की शिकायत अनुसार 13 मई को दोपहर के समय 2 अज्ञात व्यक्ति बाईक पर उसके खेत से करीब 560 फुट टयुबवैल तार चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को इससे पूर्व पंजाब पुलिस द्वारा चोरी के किसी अन्य मामले में काबु किया गया था, जो दोनो आरोपी पटियाला जेल में बंद थे। जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। सोमवार को दोनो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पुछताछ के लिए माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply