कैथल, 05 अगस्त:-संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर जिला पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। खेतों से सबमर्सिबल तार व स्टार्टर चोरी करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरशेम कुमार की टीम द्वारा करते हुए मामले में 16 वर्षीय एक नाबालिग को पकडने के अतिरिक्त 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला जींद के गांव खरल निवासी रोहित तथा कुराड निवासी दीपक के रूप में हुई। कुराड निवासी वेद प्रकाश की शिकायत के अनुसार 2/3 अगस्त की रात उसके खेत के सबमर्सीबल की तार कटी हुई पाई गई। इसके अलावा गांव के ही सतीश, सतपाल, बिंद्र, सुरेश, तथा अनिल के भी सबमर्सीबल की तार व सतपाल के कोठा से बिजली स्टार्टर भी चोरी हुआ पाया गया। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 339 फुट तार व वारदात में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। सभी आरोपी अदालत में पेश किए जाएंगे।
Leave a Reply