गांव खेड़ी गुलाम अली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में क्लस्टर स्तर की शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी क्लस्टर हेड कम प्रधानाचार्य हरपाल सिंह अध्यक्षता में सहायक खंड संसाधन संयोजक कुसुम के द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में संकुल के सात स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया सभी शिक्षकों ने कक्षा स्तर अनुसार यह प्रदर्शनी लगाई। निर्णायक मंडल में प्राध्यापक अंग्रेजी नवनीत सिंह,प्रा. मैथमेटिक्स मनजीत सिंह,प्रा.हिंदी सतवीर सिंह,ड्राइंग टीचर संदीप रहे। सभी स्कूल के टीचरो ने शिक्षण सहायक सामग्री में बच्चो को गिनती, पहाड़े,संज्ञा,सर्वनाम,अक्षर पहचान, जमा,घटा,गुणा,मुद्रा,लिंग बदलो,स्वर व्यंजन,तुकांत शब्द,माप,अक्षर जोड़ने,एलेफाबेट,वॉवेल्स, नाउन,आर्टिकल के बेहतरीन माडल बनाए। प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा की आप द्वारा बनाई शिक्षण सहायक सामग्री से बच्चे खेल खेल में पढ़ना और लिखना सीखेगे।
आप सब को अपने स्कूलों में इस तरह की टीएलएम सामग्री का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके बच्चों में पढ़ने उत्सुकता जगाए। इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान श्रीमती सुनीता राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला खेड़ी गुलाम अली, द्वितीय स्थान श्री नवीन शर्मा राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रभावत से और तृतीय स्थान विनोद कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला नागल ने प्राप्त किया। इस प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले टीचरो कि प्रशंसा की भविष्य में और ज्यादा अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी के समापन पर सभी टीचरो को सम्मानित किया गया।
Leave a Reply