खिलाड़ियों के समर्थन में कौलेखां गांव की 2 बेटी पहुंची जंतर मंतर

May 31, 2023 46 0 0


खिलाड़ियों के समर्थन में कौलेखां गांव की 2 बेटी पहुंची जंतर मंतर
भारतीय किसान यूनियन ने दोनों बेटियों को किया सम्मानित
कैथल, 31 मई
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) जिला अध्यक्ष महाबीर चहल नरड़ ने बताया कि दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रही खिलाड़ियों के समर्थन में कौलेखां गांव की 2 बेटियां भी धरना स्थल पर पहुंची। पहलवान खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए गांव कौलेखां के रहने वाले बलकार सहारण की 2 बेटियां भी आंदोलन का हिस्सा बनी। इस दौरान बेटियों को उनके पिता सहित जंतर मंतर से दिल्ली पुलिस ने गिरफतार कर देर रात्रि छोड़ दिया गया। 29 मई को सांय तक गांव कौलेखां पहुंचने पर जिला अध्यक्ष महाबीर चहल, नरेंद्र मागो माजरी, सोनू बुढ़ाखेड़ा, अजय बुढ़ाखेड़ा, जोगिंद्र कैलरम, दीप लैलर और दूसरे पदाधिकारियों ने जंतर मंतर धरना स्थल से लौटी बेटियांे का क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की फोटो और किसान यूनियन का झंडा देकर सम्मानित किया गया। महाबीर चहल ने बताया कि इन दोनों बेटियों ने कैथल जिला का नाम रोशन किया है। इतनी कम उम् में इंसाफ के दिल्ली जंतर मंतर पर जाना कोई भी छोटा काम नहीं है। आगे आने वाली पीढ़ियों भी अत्याचार व यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हर समय तैयार रहेगी। इन दोनों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।


Categories: किसान, क्राइम न्यूज, खेल, देश / विदेश, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!