कैथल-चीका-पटियाला रोड की होगी फॉरलेनिंग, 129 करोड़ 40 लाख राशि की केंद्र सरकार द्वारा मिली मंजूरी:- विधायक ईश्वर सिंह

April 3, 2023 111 0 0


गुहला-चीका, 2 अप्रैल, कैथल-चीका-पटियाला रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 129 करोड़ 40 लाख रुपये राशि की मंजूरी मिली है। इस परियोजना के पूरा होने से गुहला क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा। बता दें कि यह सड़क हरियाणा-पंजाब को आपस में जोड़ती है।

https://www.facebook.com/103320344591282/posts/746794910243819/?mibextid=Nif5oz इस संदर्भ में जब विधायक गुहला ईश्वर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे हल्का गुहला की जन समस्याओं से अच्छी तरह से परिचित हैं जब वे दोबारा विधायक बने तो हल्का गुहला की मुख्य स्टेट हाईवे सड़क कैथल चीका पटियाला रोड जिस पर मार्बल मार्किट, चीका अनाज मंडी, सब्जी मंडी, अत्तिरिक्त अनाज मंडी, वैवाहिक समारोह स्थल व् अन्य प्रतिष्ठान स्थित हैं, इस पर लगने वाले जाम के दृष्टिगत इस सड़क की फोरलेनिंग को अपनी मुख्य मांग को प्राथमिकता के आधार पर रखकर पिछले एक वर्ष से प्रयासरत रहे थे।

           उन्होंने बताया की हल्का गुहला पंजाब प्रदेश के साथ लगता इलाका है और यहाँ नियमित तौर पर पंजाब व् हरियाणा के लोगों की आवाजाही रहती है, जिस कारण से इस सड़क की फोरलेनिंग अत्यधिक जरुरी है, जिसको देखते हुए कैथल चीका पटियाला रोड की फॉरलेनिंग हेतू राज्य सरकार से लगातार मांग की जा रही थी, इस आशय हेतू उन्होंने मुख्य्मंत्री हरियाणा व उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री हरियाणा से व्यक्तिगत मुलाकात कर व पत्राचार कर हल्का गुहला की इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया था, हरियाणा विधानसभा में भी बार-बार इस प्रोजेक्ट को पूरा किये जाने की आवाज उठाई थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार द्वारा इसकी प्रस्तावना केन्द्र सरकार को मंजूरी हेतू भेजी गई थी, इसके बाद केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से पत्राचार कर कैथल चीका पटियाला रोड की फोरलेनिंग की प्रस्तावना को जल्द मंजूरी दिए जाने की मांग की थी।

          उन्होंने बताया कि अब केंद्र सरकार द्वारा 32 किलोमीटर की इस स्टेट हाईवे की फोरलेनिंग हेतु 129 करोड़ 40 लाख राशि की मंजूरी दी है। यह योजना गुहला वासियों के लिए किसी नायाब तोहफे से कम नहीं है, पहली बार इतना बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट गुहला हल्के को मिला है, इससे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। यह हल्का गुहला के लिए एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक फैंसला है, चूँकि नए बस अड्डे का निर्माण भी इसी मार्ग पर होना है, फॉरलेनिंग के उपरांत यहां यातायात के साधनों में भी बढ़ोतरी होगी, परिवहन विभाग द्वारा और अधिक रूट चलाए जाएंगे।

          विधायक ईश्वर सिंह ने इस महत्वपूर्ण मांग को मंजूरी देने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने हल्का गुहला के लिए ऐसे महान कार्य में अपना पूर्ण योगदान दिया। बता दें कि इससे पहले भी आज तक हल्का गुहला में विकास की इबारत ईश्वर सिंह द्वारा ही लिखी गयी है चाहे वो हल्का गुहला में सब डिविजन की स्थापना की बात हो, चाहे दीवानी अदालत, डीएवी कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, चीका नगरपालिका या अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य की बात हो, हल्का गुहला से उनका विशेष लगाव रहा है। गुहला हल्के के विकास कार्यों को लेकर वे सदैव तत्पर रहे हैं, इसीलिए क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें विकास पुरुष कहा जाता है।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!